पेरिस, एजेंसियां। 25 सितंबर को फ्रांस की DASSAULT एविएशन ने भारत में DASSAULT एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (DAMROI) को स्थापित करने की घोषणा की है।
इसे भारतीय वायु सेना में फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया जाएगा।
यह विशेष रूप से इसकी सैन्य गतिविधियों के मेंटेनेंस, रिपेयर और (MRO) के लिए समर्पित होगी।
नई भारतीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय नागरिक और भारत में DASSAULT के पुराने प्रतिनिधि पोसिना वेंकट राव होंगे।
इसके अलावा, भारतीय नौसेना के साथ 26 राफेल-एम, मरीन वैरिएंट के डील की बातचीत अंतिम चरण में है।
इसे भी पढ़ें
टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार, क्रिमिनल कंटेंट रोकने में नाकाम होने का आरोप