शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश के मत्स्य विभाग ने ट्राउट मछली पकड़ने पर 4 महीने का बैन लगा दिया है। ट्राउट मछली के रिप्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसके तहत शिमला की पब्बर नदी, कुल्लू की ब्यास, मंडी और कांगड़ा की उहल नदी, चंबा की भांदल नाला और सरवरी, पार्वती, गदसा और सैंज नदी में मछली पकड़ना बैन है।
यह बैन 1 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।
इसे भी पढ़ें
दिवाली की रात दिल्ली का AQI 400 पार, बैन के बावजूद चले पटाखे