सियोल, एजेंसियां। साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन की पत्नी किम जंग-सूक ने सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद पर गलत सूचना फैलाने और मानहानि का केस किया है।
दक्षिण कोरियाई समाचार द कोरियाई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक PPP पार्टी के सासंद बे ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी पर ये आरोप लगाए थे।
उन्होंने दावा किया था कि जंग-सूक 2018 में अपनी भारत यात्रा के दौरान जमकर अय्याशी की थी और टैक्सपेयर्स के पैसों का दुरुपयोग किया था।
भारत यात्रा पर करोड़ों खर्च करने का आरोप
सासंद बे ने दावा किया था कि जंग-सूक 6 साल पहले भारत दौरे पर गई थीं, जहां पर उन्होंने चार दिनों में 230 मिलियन वॉन (करीब 1.40 करोड़) खर्च कर डाले थे।
उन्होंने कहा कि किम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ खाने पर 62 मिलियन वॉन (40 लाख भारतीय रुपये) उड़ा दिए थे।
सासंद बे के इन आरोपों को लेकर साउथ कोरिया की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। PPP पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है।
इसे भी पढ़ें