Punjab DGP son death:
चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को पंचकूला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।
क्या है मामला?
अकील अख्तर की मौत के बाद पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा, माता, बहू और रजिया सुल्ताना के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता शमसुद्दीन का आरोप है कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। अकील की मौत के बाद सामने आया एक वीडियो, जो 27 अगस्त को पोस्ट किया गया था, में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों पर अपनी हत्या की साजिश और पिता-पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र किया।
पुलिस जांच
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अकील का शव 16 अक्टूबर को उनके घर में मिला था। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध तथ्य नहीं दिखा, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर नं. 131, धारा 103(1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर मामले की गहन और निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि जांच पारदर्शी और सबूत-आधारित होगी, ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो और निर्दोषों को किसी प्रकार का अन्याय न पहुंचे।
इसे भी पढ़ें
RIMS patient death compensation: रिम्स में इलाज के दौरान मरनेवाले के आश्रित को मिलेंगे 5000