नयी दिल्ली: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की पूर्व नेता और विधान परिषद की पूर्व सदस्य शहनाज गनई सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, भाजपा के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की मौजूदगी में गनई ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की सदस्यता ली।
गनई ने साल 2019 में नेकां से इस्तीफा दे दिया था। पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज नेकां के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री गुलाम अहमद गनई की बेटी हैं।
उन्हें पीर पंजाल क्षेत्र में अपनी मुखरता के लिए पहचाना जाता है। वह महिलाओं के अधिकारों के लिए पूरे जोर शोर से आवाज उठाती रही हैं।
वह दिसम्बर 2013 में पंचायत कोटा से जम्मू संभाग से जम्मू कश्मीर राज्य विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुई थीं। उनका पांच साल का कार्यकाल 2018 में पूरा हुआ था।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री किसानों से करेंगे बातचीत, मार्च में शामिल होने के लिए निकलीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां