CM Madhu koda:
चाईबासा। माइंस बंद होने के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोआमुंडी व सारंडा में अवैध लौह अयस्क का खनन जारी है। इसके खिलाफ राज्य पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अब मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार की आधी रात उन्होंने अवैध माइनिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। उन्होंने नोवामुण्डी पुलिस को करीब 10 वाहन तथा 10 लोगों को पकड़ कर सौंपा।
पुलिस नहीं ले रही एक्शनः
माइंस बंद होने के बावजूद यहां अवैध खनन जारी है, लेकिन पुलिस प्रशासन और खनन विभाग इस पर एक्शन नहीं ले रहे। इसके बाद खुद पूर्व सीएम मधुकोड़ा ने आयरन ओर लदे आठ डंपर के अलावा जेसीबी मशीन और एक लोडर को नोवामुण्डी रेलवे साईडिंग पांच से पकड़ा।
मधु कोड़ा के अनुसार, नोवामुंडी की पांच नंबर साइडिंग में अवैध खनन का यह पूरा खेल कई दिनों से चल रहा था, लेकिन जानकारी होने के बावजूद खनन अधिकारी या स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। रात में पूर्व मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवैध खनन और ढुलाई में लगे 10 लोगों को भी पकड़ा, जबकि खनन माफिया समेत कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इसे भी पढ़ें