पटना,एजेंसी। पूर्व सांसद लवली आनंद सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजद को छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गईं।
जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूर्व सांसद लवली आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर ललन सिंह में पूर्व सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि समता पार्टी के गठन के समय भी ये हमलोगों के साथ थीं और अब फिर से अच्छी जगह आ गई हैं।
लवली आनन्द ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज पर कुठाराघात नहीं सहा जा सकता है।
माना जा रहा है कि पूर्व सांसद लवली आनन्द को जदयू शिवहर से उम्मीदवार बना सकती है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद राजद के विधायक और उनके बेटे चेतन आनंद विश्वासमत के दौरान पाला बदलकर एनडीए के खेमे में चले गए थे।
इसे भी पढ़ें
आईओए ने कुश्ती तदर्थ समिति को भंग किया, डब्ल्यूएफआई ने जिम्मा संभाला