रांची। झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने झारखंड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारणों से झारखंड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
अजीत कुमार झारखंड पार्टी के महासचिव को पत्राचार कर अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि “झारखंड राज्य में विगत कई वर्षों से एक सामान्य अधिवक्ता से लेकर वरीय अधिवक्ता के रूप में और राज्य सरकार के लिए अपर महाधिवक्ता तथा महाधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए मैंने झारखंड वासियों एवं खास कर झारखंड के युवाओं की तकलीफ को नजदीक से देखा है और झारखंड राज्य का मूलवासी होने के नाते झारखंड वासियों के उत्थान और विकास को एक दिशा देने की नीयत से मैंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखते हुए झारखंड पार्टी की पुनरुत्थान की योजना के साथ इस पार्टी से जुड़ा एवं इस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं।
परंतु विगत कुछ समय से और कतिपय समस्याओं के कारण मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं कि मैं अपने अनुभव तथा योग्यता के अनुरूप अपना योगदान नहीं दे पा रहा हूं।”
इसके बाद उन्होंने लिखा कि “व्यक्तिगत कारण से मैं झारखंड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र समर्पित कर रहा हूं।”
इसे भी पढ़ें
कलकत्ता हाईकोर्ट की जज ने महाधिवक्ता से क्यों पूछा- बंगाल के राज्यपाल नजरबंद हैं क्या?