रांची : आजसू पार्टी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने जेएसएससी की ओर से आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुए प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की थी।
आज उनकी मांग को राज्य सरकार ने मानते हुए इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है।
राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो। इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर राज्य के छात्रों ने सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया था।
छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया था जो काफी निंदनीय है। यह सरकार की असंवेदशीलता को दर्शाता है। सरकार के प्रति छात्रों में काफी आक्रोश है।
सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच को जल्द से जल्द पूरा करे और छात्रों को इंसाफ दिलाए।
जो भी पदाधिकारी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं उनको सरकार के बनाए कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सरकार को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि इसमें कोई भी निर्दोष छात्र फंसे नहीं
इसे भी पढ़ें
कॉरपोरेट घरानों को लड़कियों की शिक्षा में योगदान देना चाहिए : धनखड़