रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे। 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, जिसमें 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी, जिसमें 38 सीट पर वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को काउंटिंग होगी और नतीजे आएंगे।
राज्य गठन के बाद झारखंड में पहली बार विधानसभा का चुनाव दो चरण में हो रहा है। राज्य गठन के बाद अबतक चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इनमें तीन बार पांच चरण में और एक बार तीन चरण में वोट डाले गए थे।
इस बार दो चरण में ही 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होने से क्या अतिरिक्त प्रभाव पड़ेंगे, वो मतदान के बाद ही सामने आएगा।
लेकिन, यदि लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनाव में और अधिक मतदान हुए, तो हो संभव है कि स्पष्ट जनादेश मिल जाए अन्यथा आंकड़ों पर गौर करें तो कम वोट पड़ने पर त्रिशंकु विधानसभा बनने का ज्यादा चांस रहता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 23 नवंबर को