School tiffin sandwich: ऑफिस हो या स्कूल, टिफिन के लिए परफेक्ट हैं ये पांच स्वादिष्ट सैंडविच

3 Min Read

School tiffin sandwich:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सैंडविच एक ऐसा स्नैक है जिसे बच्चे हों या बड़े, हर कोई बेहद चाव से खाता है। सुबह की जल्दी में हो, ऑफिस ब्रेक में या बच्चों के टिफिन के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना हो सैंडविच हमेशा एक आसान और स्वादिष्ट विकल्प होता है। खास बात यह है कि इसे कुछ ही मिनटों में घर पर तैयार किया जा सकता है। आज हम आपके लिए लाए हैं पांच बेहतरीन सैंडविच रेसिपी जो न केवल स्वाद में लाजवाब हैं बल्कि एनर्जी से भरपूर भी हैं।

वेज ग्रिल सैंडविच — सबसे आसान और क्लासिक विकल्प

वेज ग्रिल सैंडविच हर किसी की पहली पसंद होता है। इसे बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाएं। अब टमाटर, खीरा, उबला आलू और हरी चटनी रखें। ब्रेड को सैंडविच मेकर में ग्रिल करें जब तक कि यह सुनहरा और कुरकुरा न हो जाए। इसे टोमैटो कैचअप या पुदीना चटनी के साथ सर्व करें।

पनीर टिक्का सैंडविच — प्रोटीन से भरपूर स्वाद

अगर आप कुछ मसालेदार और हेल्दी चाहते हैं तो पनीर टिक्का सैंडविच बेस्ट है। पनीर को दही, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक के साथ मेरिनेट करें। अब इसे ब्रेड स्लाइस में रखकर ग्रिल करें। पुदीना चटनी या दही डिप के साथ परोसें।

एग मेयो सैंडविच — प्रोटीन और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो

उबले अंडे को कद्दूकस करें और उसमें मेयोनेज़, काली मिर्च और थोड़ा नमक मिलाएं। इस मिश्रण को टोस्टेड ब्रेड पर फैलाएं। सैंडविच को हल्का ग्रिल करें और गर्मागर्म परोसें। यह सैंडविच सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है।

चीज कॉर्न सैंडविच — बच्चों का फेवरेट

स्वीट कॉर्न को उबालें और उसमें चीज, ओरिगेनो और थोड़ा नमक मिलाएं। इस मिक्सचर को ब्रेड में भरें और ग्रिल करें। चीज पिघलने के बाद इसे गर्मागर्म परोसें। बच्चों को यह सैंडविच बेहद पसंद आएगा।

स्पाइसी चटनी सैंडविच — तीखेपन का स्वाद

अगर आपको स्पाइसी खाना पसंद है, तो यह सैंडविच आपके लिए परफेक्ट है। ब्रेड पर तीखी हरी चटनी फैलाएं, फिर टमाटर और प्याज के स्लाइस रखें। सैंडविच को हल्का टोस्ट करें और चाय या कॉफी के साथ परोसें।
इन पांचों सैंडविच रेसिपीज़ को आप नाश्ते, शाम के स्नैक या बच्चों के टिफिन में शामिल कर सकते हैं। इन्हें बनाना आसान है और ये एनर्जी से भरपूर होते हैं। थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ आप इन्हें कैफे-स्टाइल बना सकते हैं और परिवार के साथ स्वाद का मज़ा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Gas-free morning foods: सुबह खाली पेट क्या खाएं: जानें हेल्दी और गैस-फ्री ब्रेकफास्ट के टिप्स


Share This Article
Exit mobile version