Folk singer Maithili Thakur:
पटना, एजेंसियां। बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। रही हैं और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हाल ही में मैथिली ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिसके बाद उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्ता है।
विनोद तावड़े का ट्वीट : ‘बिहार की बेटी लौटना चाहती हैं’…
विनोद तावड़े ने मैथिली के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए X पर लिखा, “1995 में लालू राज के दौरान बिहार छोड़कर गए परिवार की बेटी, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार लौटना चाहती हैं। आज नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता और विकास के लिए उनका योगदान अपेक्षित है। बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं!”
संगीत से सियासत तक की कहानीः
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने 2011 में 11 साल की उम्र में जीटीवी के ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने भजन, फिल्मी गाने और लोकगीतों से देशभर में नाम कमाया। जुलाई 2025 में 25 साल की हुईं मैथिली को 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने जन जागरण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
इसे भी पढ़ें