MP-बिहार समेत 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली, एजेंसियां। गुजरात में जारी भारी बारिश का दौर अगले एक हफ्ते तक रुकने वाला नहीं है। बारिश के कारण मंगलवार को कडाना डैम के 15 गेट 1.92 मीटर तक खोले गए।
माही नदी में 1 लाख 77 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। महिसागर जिले के 106 गांवों में बाढ़ का अलर्ट है। गुजरात में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज 19 राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़, बिहार सहित 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के साथ बिजली और गरज की भी आशंका है।
बाढ़ से 64 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा में बारिश के कारण बाढ़ से पिछले 7 दिनों में 64 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में आंध्र के 17 और तेलंगाना के 16 लोग हैं।
त्रिपुरा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 19 अगस्त से लगातार बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
इसे भी पढ़ें