राजस्थान में 13 साल बाद रिकॉर्ड बारिश
नई दिल्ली, एजेंसियां। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं।
वडोदरा में सोमवार को 12 घंटे में 26 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अहमदाबाद में 10, राजकोट में 9 तो भुज में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई।
गुजरात में बाढ़ में फंसे 17 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई।
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को आज (मंगलवार) बंद रखने का आदेश दिया है।
एमपी में 88 प्रतिशत बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सीजन की 88% बारिश हो चुकी है। अलीराजपुर जिले में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
राजस्थान में 1 अगस्त से 26 अगस्त के बीच रिकॉर्ड 315 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 13 साल में अगस्त में इतनी बारिश नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें
गुजरात में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, NDRF ने 10 को बचाया, 7 की तलाश जारी