पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद
नई दिल्ली एजेंसियां। गुजरात में 3-4 दिनों से तेज बारिश हो रही है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है। लोनावला में 24 घंटे के दौरान 275mm बारिश हुई। वहीं, पुणे के पूलाची वाडी में तेज बारिश के कारण करंट फैलने से 3 लोगों की मौत हो गई।
पुणे में सभी स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं। पुणे के पूलाची वाडी में बारिश के कारण करंट फैलने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में जलभराव के कारण लोकल ट्रेन 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि शहर में देर रात से अभी तक 100mm से ज्यादा बारिश हुई है।
वहीं, लोनावला में पिछले 24 घंटे में 275mm बारिश हुई है।
इसे भी पढ़ें