कल है मुकाबला, फैंस ने ICC से मैच शिफ्ट कराने की मांग की
फ्लोरिडा, एजेंसियां। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा का मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
इससे पहले ही फ्लोरिडा शहर में तीन दिन के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से फैंस ICC से मैच कहीं और शिफ्ट कराने की मांग कर रहे हैं।
ग्रुप ए के बाकी बचे 3 मैच फ्लोरिडा में ही होंगे
दरअसल, ग्रुप-ए के बाकी बचे तीनों मुकाबले फ्लोरिडा में होने हैं। 12 जून को साउथ फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई थी।
शहर में पानी भरने के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसके बाद शहर के मौसम विभाग की ओर से तीन दिन बाढ़ का अलर्ट दिया गया है।
तीन में से दो मुकाबले क्वालिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड का मैच है।
अमेरिका इस मैच को जीतने पर टॉप-8 में जगह बना लेगा। 15 जून को भारत और कनाडा का मैच है।
वहीं, 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड का मुकाबला है। अगर अमेरिका अपना मैच नहीं जीतता तो पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए ये जीत जरूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत