Flawless look:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आपको मेकअप नहीं आता है या आप शुरुआत कर रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस रिपोर्ट से जाने आसान 7-स्टेप मेकअप रूटीन, जिससे आप बिना प्रोफेशनल स्किल्स के भी नेचुरल, फ्रेश और आकर्षक लुक पा सकती हैं।
पहला स्टेप: फेस क्लीनिंग और मॉइस्चराइजिंग
सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें। फिर मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे और मेकअप स्मूद दिखे।
दूसरा स्टेप: फाउंडेशन लगाना
स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चुनें।स्पंज या उंगलियों से अच्छे से ब्लेंड करें चेहरे और गर्दन दोनों पर।
तीसरा स्टेप: कंसीलर लगाना
डार्क सर्कल, दाग-धब्बे छुपाने के लिए हल्के से कंसीलर लगाएं। फिंगर टिप्स से धीरे-धीरे मिक्स करें।
चौथा स्टेप:फेस पाउडर से सेट करना
मेकअप को सेट करने के लिए फेस पाउडर लगाएं। खासतौर पर माथा, नाक और ठोड़ी (T-Zone) पर हल्के हाथों से लगाएं।
पांचवां स्टेप: आंखों का मेकअप
आइब्रो को हल्का शेप दें और पेंसिल से भरें।आईलाइनर लगाएं और न्यूड आईशैडो का हल्का टच दें। मस्कारा से पलकों को घना और लंबा बनाएं।
छठा स्टेप: ब्लशर लगाना
गालों पर हल्का गुलाबी या पीच रंग का ब्लश लगाएं। यह आपके चेहरे को ताजगी और ग्लो देगा।
सातवां स्टेप: लिपस्टिक लगाना
पहले लिप बाम लगाएं ताकि होंठ मुलायम रहें। फिर अपनी ड्रेस और लुक के अनुसार लिपस्टिक चुनें लाल, गुलाबी या नूड शेड।
ये स्टेप्स आपके लुक में कमाल का बदलाव ला सकते हैं ,बिना किसी पार्लर विजिट या एक्सपर्ट की मदद के।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: इन 5 रंगों के कपड़े पहनेंगे तो दिखेंगे स्लिम, स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट!