ट्रेन और बस से भी मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू
रांची। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। जिन मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान का समय है वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले यानी सोमवार को चार बजे थम गया।
मतदान दिवस के दो दिन पहले मतदानकर्मियों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जिले में दुर्गम क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित 225 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग, ट्रेन एवं बस के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजा जा रहा है।
बूथ से 200 मीटर बाहर लगाएं कैंपः
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सभी राजनीति दलों के लोगों को निर्देश भी दिए गए हैं। राजनीति दलों से जुड़े वैसे लोग जो मतदान क्षेत्र में प्रचार करने गए हैं, उन्हें वहां से निकल जाने को कहा गया है।
राजनीति दलों से जुड़े लोगों को स्पष्ट निर्देश है कि मतदान के दिन प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर कैंप लगाने से पहले अनुमति लेनी होगी। कैंप मतदान केंद्र की 200 मीटर के रेंज से बाहर होना चाहिए। धार्मिक स्थल या अतिक्रमित जगहों पर कैंप नहीं लगाया जा सकता है।
उस कैंप में प्रत्याशी से जुड़ा झंडा-बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी पाबंदी रहेगी। प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबुल और दो कुर्सी रख सकते हैं। वहां खाने-पहने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशीः
चुनाव प्रचार थमने के बाद अब डोर टू डोर कैंपेनिंग होगी। प्रथम चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में अब तक इंडिया और एनडीए गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने लगभग दो सौ से अधिक चुनावी सभाएं कीं।
शिबू सोरेन नहीं उतरे चुनाव प्रचार में
पहली बार स्वास्थ्य कारणों से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन प्रचार मैदान में नहीं उतरे। मतदान से दो दिन पूर्व ही भाजपा ने बूथ मैनेजमेंट प्रारंभ कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा और रांची में रोड शो के बाद भाजपा ने संबंधित क्षेत्रों में मतदाता सूची, मतदाता पर्ची और मतदान के दिन होनेवाले खर्च की राशि अपने कार्यकर्ताओं और बूथ एजेंटों तक पहुंचाना शुरू कर दिया। ‘इंडिया’ गठबंधन भी आज से बूथ मैनेजमेंट शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
सभी कर्मियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश का है प्रावधान : के रवि कुमार