बोले- इन्हें किस बात की अकड़ है
मुंबई, एजेंसियां। हाल ही में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बाउंसर्स ने एयरपोर्ट पर एक बच्चे को धक्का दिया था, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था।
अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नागार्जुन के को-स्टार धनुष के बॉडीगार्ड्स फैंस को धक्का देते नजर आ रहे हैं।
अपने चहेते एक्टर की फोटो लेना चाहता था फैन
मुंबई के एक बीच से सामने आए इस वीडियो में धनुष अपनी कैरेवैन से उतरकर सेट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान उनके बाडीगार्ड्स ने उन फैंस को धक्का दिया जो एक्टर का फोटो और वीडियो शूट करने की कोशिश कर रहे थे।
यूजर्स बोले- घर पर ही शूट करो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर फैंस और यूजर्स के हर तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि अगर एक्टर्स को इतनी ही दिक्कत हैं तो पब्लिक प्लेस में आते ही क्यों हैं?
घर पर ही शूटिंग करें..। वहीं एक फैन ने लिखा, ‘ये बॉलीवुड वाले क्या मालूम किस बात की अकड़ दिखाते हैं।’
नागार्जुन ने फैन से माफी मांगी थी
इससे पहले अक्किनेनी नागार्जुन ने रविवार को अपने उस फैन से माफी मांगी थी, जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर उनके एक बॉडीगार्ड ने धक्का दे दिया था।
एक्टर ने ट्वीट के जरिए वादा किया है कि दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अधिक सावधानी बरतेंगे।
बोले- मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं। उन्होंने वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया था।
उन्होंने लिखा कि ‘यह अभी-अभी मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतने का वादा करता हूं।
‘कुबेर’ से सामने आ चुके हैं धनुष-नागार्जुन के लुक
बताते चलें कि नागार्जुन और धनुष इन दिनों मुंबई में हैं। दोनों यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ की शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म में धनुष और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे। इसके अलावा इसमें जिम सर्भ भी अहम रोल में नजर आएंगे।
शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। यह फिल्म पैन इंडिया तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।
26 जुलाई को रिलीज होगी धनुष की ‘रायन’
वर्कफ्रंट पर ‘कुबेर’ के अलावा धनुष की अगली फिल्म ‘रायन’ है। इसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।
इसके अलावा एक्टर आनंद एल राय के साथ जल्द अपनी तीसरी हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
वहीं नागार्जुन आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई रणबीर-आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ में नजर आए थे।
अब वो ‘कुबेर’ में नजर आएंगे, जो उनकी 11वीं हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वो ‘खुदा गवाह’, ‘जख्म’ और ‘LOC कारगिल’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें