Firing PSME company:
रामगढ़। रामगढ़ जिले के सयाल डी स्थित पीएसएमई कंपनी में बीती रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की। जानकारी के अनुसार, दो अपराधी ब्लैक स्कूटी पर आए और कंपनी के मेन गेट पर फायरिंग कर दी। गोली गेट से टकराई, जिससे उसमें छेद हो गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
रंगदारी का पर्चा छोड़ भागे अपराधीः
फायरिंग के बाद अपराधी मौके पर राहुल दुबे गैंग के नाम से रंगदारी और धमकी भरा पर्चा छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद अपराधी सयाल की ओर भाग निकले। पुलिस का मानना है कि यह पूरी वारदात कंपनी से रंगदारी वसूलने और डर फैलाने की मंशा से की गई है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचीः
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच टीम में एएसपी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और शिवलाल गुप्ता शामिल थे। पुलिस ने कंपनी इंचार्ज कुंदन और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
जांच में जुटी पुलिसः
मौके से मिले धमकी भरे पर्चे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों में भय का माहौल है।
इसे भी पढ़ें
Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग