Firing Gajendra Singh:
गया, एजेंसियां। बिहार के चुनावी माहौल के बीच गया में जन सुराज के नेता गजेंद्र सिंह पर फायरिंग हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने 3 गोलियां चलाई हैं। हालांकि गंजेंद्र सिंह को एक भी गोली नहीं लगी है। और वह अभी सुरक्षित हैं।
यह फायरिंग तब हुई जब जनसुराज नेता और गया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह अपने स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली स्कॉर्पियो पर लगी है। वहीं बाकी गलियां बिना कुछ नुकसान पहुंचाए निकल गई।
पुलिस जुटी जांच मेः
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपरधियों की की खोजबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ें