रांची। खलारी में गोलीबारी हुई है। नक्सलियों ने एक कोयला कारोबारी पर हमला किया है। इसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है।
कोयला लिफ्टर रवि को नक्सलियों ने गोली मारी है। गोली लगने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इसका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
इस घटना के बाद से कोयला लिफ्टरों में दहशत है। घटना के बारे में बताया गया कि शनिवार की सुबह रवि केडीएच परियोजना गये हुए थे।
वहीं नक्सली पहुंच गये और उसे गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में घुस गई। रवि केडीएच कोयला स्टॉक से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस आ रहा था।
इस दौरान पहले से घात लगकर बैठे अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। इसमें एक गोली रवि के पॉकेट में रखे मोबाइल से टकराई।
वह स्थिती को भांपते हुए घटना स्थल पर ही मोटरसाइकिल छोड़ जान बचाने के लिए पैदल ही भागने लगा। भागने के दौरान भी अपराधियों ने रवि पर गोली चलाया, लेकिन उसे गोली नहीं लगी।
इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना घयल युवक के परिजन और खलारी थाना को दी गयी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, राज्य में होगी जजों की नियुक्ति