Firing in New York:
न्यूयॉर्क, एजेंसियां। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक भीड़भाड़ वाले क्लब में अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कई हमलावर होने की संभावनाः
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) की आयुक्त जेसिका टिश ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गोलीबारी एक विवाद के बाद हुई, और इसमें एक से अधिक हमलावर शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि हमला ब्रुकलिन के क्राउन हाइट्स इलाके में स्थित ‘टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज’ नामक नाइटक्लब में हुआ।
विवाद के बाद फायरिंगः
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद बढ़ते ही अचानक कई हथियारों से गोलियां चलाई गईं। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए क्लब से बाहर भागने लगे।
पुलिस कर रही हमलावरों की तलाशः
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश में जांच अभियान जारी है। अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलीबारी किस कारण से हुई और इसमें कौन-कौन शामिल था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। न्यूयॉर्क के मेयर और पुलिस विभाग ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Firing in Thailand: Thailand में सेरआम फायरिंग, आरोपी सहित 6 की मौत