Firing in Bihar:
गया, एजेंसियां। बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सांव बांगला गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुर्गा-दारू पार्टी के दौरान तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त चंदन मांझी (24 वर्ष) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सिर के पीछे लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Firing in Bihar: बारात से लौटकर हो रही थी पार्टी, तभी चली गोली
मृतक अर्जुन मांझी का पुत्र था और परिजनों के अनुसार वह बारात से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ एक घर में पार्टी कर रहा था। इस दौरान शराब और मुर्गे के साथ पार्टी चल रही थी। अचानक गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। चंदन मांझी खून से लथपथ गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Firing in Bihar: परिजनों ने बताया साजिशन हत्या
चंदन के परिजनों का कहना है कि यह पूर्व नियोजित हत्या है। उन्होंने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, जो घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मजाक में चली गोली नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है।
Firing in Bihar: तीन युवक हिरासत में, मजाक में गोली चलने का दावा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि मजाक-मजाक में हथियार दिखाते समय गोली चल गई जो चंदन को लग गई। हालांकि पुलिस इस दावे की सच्चाई की गहनता से जांच कर रही है।
Firing in Bihar: पुलिस कर रही गहन जांच, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। तीनों युवकों से लगातार पूछताछ हो रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा अस्पताल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Bihar: बिहार: सास-बहू के रिश्ते की नई मिसाल, बहू के पढ़ाई के सपने को सास ने दिया पंख