नयी दिल्ली, एजेंसियां : बाहरी दिल्ली के भोरगढ़ इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। कुल 25 दमकल गाड़ियों को तुरंत भेजा गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आग बुझाने का काम अभी जारी है।’’
आगे भी पढ़ें
मदर डेयरी गर्मियों में 30 नए उत्पाद पेश करेगी, मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद : प्रबंध निदेशक