पटना एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे फैक्ट्री के मजदूर काम खत्म करके घर चले गये थे। वहीं कुछ मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे। तब अचानक रात करीब 12 बजे के बाद फैक्ट्री से आग की लपटे निकलने लगी।
जिससे फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। उसके बाद लोगों ने फैक्ट्री के मालिक पवन राय और अग्निश्मन विभाग को इसकी सूचना दी।
दमकल की गाड़ी पहुंचने तक स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे। दर्जनों की संख्या में पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत से छह घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक पवन राय ने बताया कि करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि राजस्व क्षति के आकलन के लिए कर्मी को मौके पर भेजा गया है। आकलन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इसे भी पढ़ें