पटना,एजेंसियां: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि रामनवमी के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गयी है।
उस वक्त गर्भगृह में लगभग 200 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। बड़ी बात ये है कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया।
इस तरह से महावीर मंदिर में बड़ा हादसा होने से टल गया।
आपको बताते चलें कि महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए तीन किमी लंबी लाइन लगी हुई है। इसके साथ ही भगवा झंडा और श्रीराम ध्वज से पूरा बाजार पटा हुआ है।
वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर हनुमान मंदिर तक महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया है।
जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है। श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
घरेलू तैयार इस्पात की खपत 2023-24 में 13 प्रतिशत बढ़कर 13.6 करोड़ टन:स्टीलमिंट