Fire in special train:
गाजियाबाद, एजेंसियां। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से पूर्णिया जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05580) के पार्सल कोच में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। यह देखकर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को तुरंत गाजियाबाद में रोक दिया गया। रेलवे कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोक दिया और करीब दो से ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
अधिकारी राहुल पाल ने बताया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ट्रेन की पिछली बोगी में, जो पूरी तरह से बंद थी और जिसमें सामान रखा गया था, आग लगी थी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए बोगी को दो जगह से काटा गया और तुरंत कार्रवाई की गई। सुखद बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेलवे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें