पलामू: पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ा हादसा हुआ, जब SNCU (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) में शॉर्ट सर्किट के कारण हाई फ्लो मशीन में आग लग गई।
इस हादसे के वक्त वहां 8 नवजात बच्चे इलाज करा रहे थे। लेकिन अस्पताल के दो नर्सों ने बहादुरी दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह घटना शुक्रवार की रात करीब 1:30 बजे हुई। आग लगने के बाद जीएनएम ममता त्रिशूल और दयानी ओरिया ने तुरंत कार्रवाई की। जीएनएम ममता ने बताया कि विस्फोट की आवाज सुनकर वे तुरंत एसएनसीयू वार्ड में पहुंचीं और देखा कि मशीन में आग लगी हुई थी।
दोनों नर्सों ने तुरंत 8 बच्चों को एक-एक करके बाहर निकाला और उन्हें लेबर वार्ड में ले जाकर ऑक्सीजन दिया। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो नवजात बच्चों की जान जा सकती थी।
आग लगने की सूचना डॉक्टर रजी और सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह को दी गई। वे रात में अस्पताल पहुंचे और 2 घंटे बाद सभी बच्चों को फिर से एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें