Fire breaks:
रांची। रांची के कार्तिक उरांव चौक के पास स्थित एक मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
टीम देर से मौके पर पहुंची, तब तक लोग खुद से आग बुझाने की कोशिश करते रहे। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।
आग लगने की सही वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी।
इसे भी पढ़ें