रांचीः रांची के नेपाल हाउस (सचिवालय भवन) स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक कमरे में आग लग गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का ऑफिस दूसरे तल्ले पर है।
नंबर 211 में आग लगी थी, इस कमरे में विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद बैठते हैं। तीन दिन की छुट्टी के बाद आज जब ऑफिस खुला तो कमरा में आग से जली हुई चीजें मिली।
फिलहाल, कर्मचारियों का अनुमान है कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने की वजह से कमरे में मौजूद कई फाइलें, फर्नीचर, एसी जलकर राख हो गये हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस तरह की फाइलें जल गई है।
आश्चर्य की बात यह है कि इतने सेंसिटिव जगह पर किसी कमरे में आग लगी तो उसी वक्त वहां के सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इसी नेपाल हाउस में स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के दफ्तर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें
रांची के बिरसा स्मृति उद्यान में हुआ दो दिनी राजकीय महोत्सव का आयोजन