रांची। राजधानी के बरियातू रोड से बूटी मोड़ जाने वाली सड़क पर स्थित द किडनी क्लीनिक एंड आनंद न्यूरो हॉस्पिटल के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब शॉर्ट सर्किट से अचानक पूरे मार्केट कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी।
आग की लपटें देखते ही अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं।
चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण आग की लपटें और भी तेज हो गईं। स्थानीय लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी।
फिर इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में संचालित कार वॉशिंग सेंटर के पानी से आग को बुझाया गया।
वाशिंग सेंटर में काम करने वाले रमन कुमार ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पांच मिनट के अंदर पहली मंजिल की सारी वायरिंग जलकर राख हो गयी।
हालांकि जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग इतनी तेज थी कि अगर स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास नहीं किया होता तो आग भीषण रूप ले लेती।
जिससे जान-माल के साथ-साथ कई अन्य नुकसान भी हो सकते थे।
इसे भी पढ़ें