Patna’s warehouse:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के NH 30 के समीप हर्ष पावर कंपनी के सोलर प्लेट वेयरहाउस में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना बाईपास थाना क्षेत्र की है। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
वेयरहाउस के गार्ड ने सबसे पहले धुआं उठता देखा और तुरंत प्रबंधक को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां जुटी आग बुझाने मेः
स्थानीय लोगों ने बाईपास थाने और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दल आग बुझाने में जुटा हुआ था।
गोदाम में सोलर प्लेट और बैटरी स्टोर थेः
वेयरहाउस के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि गोदाम में सोलर प्लेट, इनवर्टर, बैटरी सहित कई कीमती सामान रखे गए थे। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। प्रबंधक के अनुसार नुकसान का सटीक आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही हो सकेगा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करोड़ों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है।
आग से उठता गहरा धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल रहा। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
Criminals set fire: लातेहारः कोलियरी में अपराधियों की आगजनी, कई वाहन फूंके