गढ़वा। गढ़वा समाहरणालय स्थित उपायुक्त शेखर जमुआर के चेंबर से ठीक सटे किचन में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई।
आग लगने से किचन में रखा फ्रीज, एसी, पंखा, फॉल्स सिलिंग समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये।
आग डीसी चेंबर में पहुंच पाती इससे पहले दमकल कर्मियों ने इस पर काबू पा लिया। आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। सबसे पहले आग फ्रीज में लगी तथा इसके बाद उसने अन्य सामानों को अपनी चपेट मे ले लिया।
समाहरणालय के मुख्य भवन में आग लगने व उठती लपटें तथा धुंआ देख विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हडकंप मच गया।
लोग इधर-उधर भागने लगे तथा आग लगने का कारण पता करने लगे। लोगों ने देखा की डीसी शेखर जमुआर के चेंबर के बगल से आग की लपटे आ रही है।
पदाधिकारी व कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। साथ ही इस घटना की दमकल को सूचना दी गई।
सूचना पर तुरंत दमकल पहुंचा तथा दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बगल में स्थित उपायुक्त कक्ष, सभाकक्ष, ओएसडी समेत अन्य विभागों के कार्यालय भी इसकी चपेट में आ जाते।
डीसी के चेंबर के ठीक ऊपर जिला आपूर्ति विभाग, भू अर्जन, एनआईसी समेत अन्य कार्यालय हैं। आग की लपेटे यहां तक पहुंच सकती थी। मगर आग पर काबू पा लिया गया।
इसे भी पढ़ें