द्वारका। गुजरात के देवभूमि द्वारका में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में आग लगने से एक नवजात समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई।
यह हादसा रविवार को अहले सुबह हुआ। पुलिस निरीक्षक टीसी पटेल के अनुसार द्वारका शहर के आदित्य रोड स्थित मकान की पहली मंजिल पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे जब आग लगी तब परिवार के पांच सदस्य सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद घर की बिजली बंद हो जाने के कारण परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का दरवाजा नहीं मिल सका, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके।
जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर की पहली मंजिल पर एक आदमी, उसकी पत्नी, उसकी आठ महीने की बेटी और उसकी मां बेहोश पड़ी हैं।
उन सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पटेल ने बताया कि शख्स की दादी घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में सो रही थीं और वह सुरक्षित बच गईं।
माना जा रहा है कि आग एयर कंडीशनर के ज़्यादा गर्म होने के बाद हुए विस्फोट के कारण लगी।
मृतकों की पहचान पवन उपाध्याय (39), उनकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन (69) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें
गोमिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 युवक-युवतियां गिरफ्तार