Plastic glass factory:
जमशेदपुर। जमशेदपुर के आदित्यपुर फेज-2 स्थित प्लास्टिक ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री अंजनी प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गयी। घटना के दौरान प्लांट में प्लास्टिक ग्लास बनाने के रॉ मैटेरियल होने के कारण आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। धू-धू कर प्लांट में रखे सभी समान जलकर राख हो गये। बताया जा रहा है कि कंपनी प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम करती है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता अबतक नहीं लग पाया है।
दूर-दूर तक फैला धुआः
दूसरी ओर घटना के दौरान आग की लपटे इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया। इससे आसपास के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों ओर काला धुआं फैल गया है।
3 दमकल गाड़ियां पहुंचीः
इधर, घटना की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची है। इसके बाद से दमकल कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, आग की लपटों के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इस आगलगी की घटना से फैक्ट्री संचालक को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ें