रांची। रांची के डेली मार्केट में फिर से आग लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गई।
देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तुरंत ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की दो गई। इस आगलगी में ड्राई फ्रूट्स के दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
लाखों की संपत्ति खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी इसका पता अबतक नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि आग बीती रात या अहले सुबह लगी है। सबसे पहले डेली मार्केट स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक आग लगी।
आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई। दुकान मालिक को तुरंत मौके पर बुला कर आग पर पहले खुद से काबू पाने की कोशिश की गई।
थोड़ी देर बाद दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में ड्राई फ्रूट्स के कुछ दुकान बुरी तरह से जलकर खाक हो गये हैं।
डेली मार्केट के दुकानदार आग को लेकर बेहद दहशत में हैं। इस मार्केट में फल सब्जी के अलावा दूसरे खाद्य पदार्थ की भी थोक मंडी है।
पिछले साल सब्जी मंडी में भीषण आग लगी थी। जिसमें एक बुजुर्ग महिला के ढाई लाख रुपए भी जल गए थे।
कोरोना के समय भी मार्केट में आग लगी थी, जिसमें सभी फल के दुकान जल गए थे। यही वजह है कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली सभी दुकानदार मौके पर पहुंचे।
गनीमत थी कि आग मार्केट के बाहर स्थित दुकान में लगी थी। जिसकी वजह से दमकल कर्मियों ने जल्दी से आग पर काबू पा लिया।
इसे भी पढ़ें
नशे में चालक ने झोपड़ी पर चढ़ा दी कार, बिहार के 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत