रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पिस्टल लिये नजर आ रहे हैं।
इस फोटो पर विश्वासघाती भी लिखा हुआ है। इस फोटो के वायरल होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
धनबाद महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान ने जिले के विभिन्न थाने और साइबर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मंटू ने बताया कि अभी लोकसभा चुनाव नजदीक है। इसे देखते हुए हमारे नेता की छवि को धूमिल करने के लिए विपक्षियों ने इस तरह की साजिश रची है।
मंटू चौहान ने बताया कि एक आदिवासी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं, उसके विरुद्ध इस तरह की साजिश बहुत ही निंदनीय है।
बताया कि जो मोदी जी 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस तरह के कार्य करने से कहीं वह 150 में सिमट कर ना रह जायें। मंटू ने कहा कि यह बीजेपी का किया धरा है।
इसे भी पढ़ें