रांची। खादगढ़ा बस स्टैंड में बस संचालकों से इन दिनों लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। इस मामले में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।
कांटाटोली बस स्टैंड में रांची से कोलकाता चलने वाली बस के संचालक इसरार अंसारी ने 5 हजार रुपए प्रति दिन रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने मो. सद्दाम और मुन्ना के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 28 मार्च की शाम 7.45 से 8 बजे के बीच मो. इसरार अपने दो स्टाफ के साथ बस काउंटर के ऑफिस में थे।
उसी समय सद्दाम और मुन्ना एवं उसके अन्य 10-12 सहयोगी वहां आए और उन पर हरवे हथियार के साथ हमला कर दिया।
उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन लोगों ने कहा कि एजेंटी बंद कर दी, तुमको हर दिन 5000 रुपए की रंगदारी देनी होगी, नहीं तो जान से मार देंगे।
तुम्हारा गाड़ी चलने नहीं देंगे। इसरार अंसारी ने बताया कि आये दिन स्टैंड में संचालकों के साथ यह सब कुछ होता रहता है।
इसे भी पढ़ें
बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, चुनाव लड़ने को तैयार