The Bengal Files:
कोलकाता, एजेंसियां। फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर पश्चिम बंगाल में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह केस विवादास्पद विषयवस्तु को बढ़ावा देने के आरोप में दर्ज किए गए हैं।
विवेक फिलहाल अमेरिका में हैं, जहाँ वह वर्ल्ड प्रीमियर टूर के तहत अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) से जुड़े लोगों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं।
विवेक ने क्या कहा?
विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो में कहा,“मैं इस वक्त अमेरिका में हूं, और ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रमोशन कर रहा हूं। यह फिल्म हिंदू नरसंहार पर बनी है। इसमें इतिहास के उन काले अध्यायों को उजागर किया गया है, जिन्हें जानबूझकर छिपाया गया।”उन्होंने आगे कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने एफआईआर पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद बंगाल में पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेलर लॉन्च को लेकर अडिग
विवेक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि,“मैं डरने वाला नहीं हूं। चाहे जो हो जाए, मैं ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च करूंगा।”
क्यों हो रहा है विरोध?
फिल्म के विषय को लेकर आरोप है कि यह धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाएं भड़काती है। विरोध करने वालों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए बंगाल के इतिहास को एकपक्षीय ढंग से पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में तनाव बढ़ सकता है।
कोर्ट का रुख
हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री को अंतरिम राहत देते हुए एफआईआर पर रोक लगाई है, लेकिन राज्य के कई जिलों में नए केस दर्ज किए जा रहे हैं।
राजनीतिक रंग भी चढ़ा
इस पूरे विवाद में अब ममता बनर्जी सरकार और टीएमसी की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। विवेक का सीधा आरोप है कि उनके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह राजनीति से प्रेरित है।
इसे भी पढ़ें