FIR against Prashant Kishor:
पटना, एजेंसियां। बिहार जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर FIR हुआ है। बीते बुधवार को पटना में विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस के सात हुई झड़प को लेकर ये प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर बिहार विधानसभा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने ता आकोर है। मजिस्ट्रेट के बयान पर सचिवालय थाना में प्रशांत किशोर सहित 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
विधानसभा का घेराव किया थाः
दरअसल, प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज के कार्यकर्ता और समर्थक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भू-सर्वेक्षण में कथित भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने चितकोहरा गोलंबर के पास बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन, जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रशांत समेत कई हिरासत में लिये गयेः
प्रशांत किशोर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
प्रशांत किशोर का सरकार पर हमलाः
घटना के बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। अगर सरकार हमारी मांगों को अनसुना करती है, तो अगली बार एक लाख लोग पटना की सड़कों पर उतरेंगे।” किशोर ने नीतीश सरकार को “नौकरशाही का जंगलराज” करार देते हुए लालू प्रसाद के शासन को “संगठित अपराध का जंगलराज” बताया। उन्होंने अपने अभियान को और तेज करने की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें