लास एंजिल्स, एजेंसियां। फिल्म टाइटैनिक में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले करने वाले एक्टर बर्नार्ड हिल का निधन हो गया है। हालांकि अभी तक बर्नार्ड के निधन का कारण नहीं पता चल पाया है।
बीबीसी के मुताबिक एक्टर के एजेंट लो कोल्सन ने कन्फर्म किया कि उनकी मौत रविवार को हुई। आखिरी वक्त में उनके साथ उनकी मंगेतर एलिसन मौजूद थीं।
बताया जा रहा है कि हिल को शनिवार, 4 मई को कॉमिक कॉन लिवरपूल में शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे रद्द करना पड़ा।
बर्नार्ड ने फिल्म ‘टाइटैनिक’ में एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले किया था।
बर्नार्ड 11 ऑस्कर जीतने वाली दो फिल्मों में काम करने वाले एकमात्र फिल्म स्टार थे।
उन्होंने 1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ और 2003 में रिलीज हुई ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में अहम किरदार निभाया था। इन दोनों ही फिल्मों ने 11-11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे।
इसे भी पढ़ें
कनाडा के राष्ट्रपति टूडी ने फिर दिखायी खालिस्तान प्रेम, कहा-सिख असुरक्षित थे, हमने भरोसा दिया