मुंबई, एजेंसियां। 97वें अकेडमी अवार्ड्स 2025 की शॉर्टलिस्ट सामने आते ही भारत को झटका लगा है। इस सूची में भारतीय फिल्म लापता लेडिज का नाम नहीं है। इसके साथ ही ऑस्कर 2025 के लिए भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
आमिर खान की पूर्व पत्नी ने किया है निर्देशनः
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ आस्कर की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 के लिए ‘लापता लेडीज‘ को गलत च्वॉइस बताया।
इसके लिए हंसल मेहता ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है। हंसल मेहता के साथ-साथ ग्रैमी विनर म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने भी लापता लेडीज के बाहर होने पर दुख जाहिर किया है और साथ ही उन्होंने भी एफएफआई की च्वॉइस को गलत बताया है।
इसे भी पढ़ें