आज कोर्ट में दर्ज हो सकता है बयान
रांची। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में समझौते को तैयार हो गई हैं। इस मामले में ट्रायल फेस कर रही अमीषा पटेल ने समझौते का ऑफर दिया है।
बीते मंगलवार को कोर्ट ने अमीषा और उनके पार्टनर कुणाल ग्रूमर का सशरीर पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा था।
लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए अमीषा पटेल उपस्थित नहीं हुई। अब उन्होंने मध्यस्थता के जरिए रुपये वापस करने की बात स्वीकार की है।
इसी आधार पर अदालत ने वर्तमान में राहत दी है। बुधवार को फिर से इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है।
मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल उपस्थित नहीं हुई। यह जानकारी अभिनेत्री के अधिवक्ता जय प्रकाश ने अदालत को दी और उनके उपस्थित नहीं होने पर अगली तिथि निर्धारित करने का अदालत से अनुरोध किया।
वहीं प्रार्थी अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव ने बार-बार समय मांगे जाने का विरोध करते हुए अभिनेत्री का बेल कैंसिल करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि कागज पर हस्ताक्षर कर भेजने से नहीं, बल्कि यहां उपस्थित होकर बताना होगा।
साथ ही मामले की सुनवाई डे-टू-डे करने का अनुरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अमीषा पटेल को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने का बुधवार यानि आज अंतिम मौका दिया है।
इसे भी पढ़ें