रांची। रिम्स में एमबीबीएस के कुछ छात्रों ने गुरुवार रात शराब पीकर आपस में जम कर मारपीट की। उन्होंने हॉस्टल की खिड़कियों के कांच और फर्नीचर भी तोड़ डाले। मारपीट के दौरान लात-घूंसे से लेकर रॉड तक चले।
एक छात्र के सिर पर रॉड से मारा गया, जिसे रिम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की रात लगभग 10 बजे हास्टल नंबर 10 में हुई। रिम्स प्रबंधन ने मामले में 10 आरोपी छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है।
पार्टी के दौरान हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में 2019 बैच के छात्र पार्टी कर रहे थे। पार्टी में जमकर शराब का दौर चल रहा था। लगभग सभी छात्र नशे में धुत थे। जोर-जोर से गाने बजाए जा रहे थे। इस वजह से दूसरे छात्रों को परेशानी हो रही थी।
इसलिए उन लोगों ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। हुड़दंगी छात्रों ने होमगार्ड के जवानों के साथ भी बदतमीजी की। जवान रजिस्टर में हंगामा करने वालों का नाम लिखने लगे, तो छात्रों ने रजिस्टर छीनकर उसे वहां रखे टेबल के साथ जला दिया। जवानों के साथ धक्का-मुक्की की।
रिम्स प्रबंधन ने दिखाई सख्ती
होमगार्ड के जवानों ने इसकी सूचना रात करीब 12 बजे प्रबंधन एवं स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉ शिव प्रिये को दी। रात लगभग 12 बजे डीन हॉस्टल पहुंचे और हंगामे को शांत कराया। डीन ने बताया कि मामले में 10 छात्रों को चिन्हित कर हास्टल से निष्कासित कर दिया गया है। इनमें तीन छात्र आशीष कुमार दुबे, पुष्पक कुमार और आयुष केडिया पहले भी सितंबर माह में हुए हंगामे में शामिल थे।
इसके अलावा अन्य छात्रों में अमन राज, अनुपम सानू, आशीष नचिकेता, मृनाल सागर, सौरभ गोराई, अनुज शंकर और अभिषेक कुमार शामिल हैं। इन सभी को माता-पिता के साथ आठ जनवरी को रिम्स बुलाया गया है। इसके बाद यह भी तय किया जाएगा कि इन्हें फिर से हॉस्टल दिया जाए या नहीं।
इसे भी पढ़ें