Bhubaneswar AIIMS:
भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। यहां एक महिला कर्मचारी ने अस्पताल के ही नर्सिंग अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार
खांडागिरि पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी नर्सिंग ऑफिसर का नाम नानू राम चौधरी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रविवार देर रात करीब 1 बजे आरोपी ने उसे एक डॉक्टर के चैंबर में बुलाया और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला किसी तरह वहां से भागी और अस्पताल के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी।
महिला ने मीडिया से कहा
महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं न्याय चाहती हूं। हम अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं।” घटना के बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने भी मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।उधर, AIIMS प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को जांच सौंपी है।
गौरतलब है कि ओडिशा में बीते कुछ समय से महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस घटना ने सरकारी संस्थानों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें





