धनबाद,एजेसियां: पंचेत के हैंगर काली मंदिर में 2 बच्चों की मां संग एक युवक ने शादी रचा ली। बताया जाता है कि युवक मिलन मलिक सिंदरी बस्ती बलियापुर का रहने वाला है। उसने बताया कि 2 वर्ष पूर्व फेसबुक के जरिए भादू मालिक से जान पहचान हुई।
धीरे-धीरे बात आगे बढ़ती गयी दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। उसने कहा कि मुझे लड़की की जीवन कहानी पता है, उससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरे घर में माता- पिताजी एवं भाई है। हालांकि मंदिर कोई नहीं आया है। मैं राजमिस्त्री का काम करता हूं और मेहनत कर परिवार चला लूंगा।
पती ने दूसरी शादी कर लीः
वहीं युवती भादू मलिक ने बताया कि लगभग 8 वर्ष पूर्व उसका विवाह चास नाला में हुआ था। इससे भादू के 2 बच्चे हैं। पुत्र कैलाश (8) एवं पुत्री रीता (5) है। पति बाहर में काम करता था। उसी दौरान पती ने दूसरी शादी कर ली।
इसके बाद वह पति का घर छोड़कर मायके चली आई। मेरे मां पिताजी नहीं होने के कारण मैं घर छोड़कर अपने 2 बच्चों के साथ कुमारधुबी में किराए के मकान पर रहती हूं।
फेसबुक के जरिए दोस्ती हुईः
भादू ने कहा कि मैं दूसरों के घर काम करके अपना परिवार चलाया करती थी। इसी दौरान फेसबुक के जरिए मेरी दोस्ती युवक से हुई। दोस्ती के दौरान ही हमने अपने जीवन की सारी कहानियां युवक को बता दी थी।
इसके बाद युवक ने मुझे एवं मेरे दोनों बच्चों को अपनाने का भरोसा दिलाया। आज आखिरकार हम दोनों ने काली मंदिर प्रांगण में विवाह रचा लिया।
इसे भी पढ़ें