Abir Gulaal:
नई दिल्ली,एजेंसियां। फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अबीर गुलाल‘ की रिलीज़ पर पहले पहलगाम हमले के कारण रोक लगाई गई थी। फिल्म को 9 मई को रिलीज़ होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से मेकर्स ने रिलीज टाल दी और सोशल मीडिया से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए थे।
‘सरदार जी 3’ का रणनीति अपनाई
दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ की सफलता के बाद, अब ‘अबीर गुलाल’ के निर्माता भी उसी रणनीति को अपनाने जा रहे हैं। ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया था, लेकिन यह दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर विदेशी बाजार में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है। इसी तरह, ‘अबीर गुलाल’ भी 29 अगस्त को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।
फवाद खान का कमबैक
यह फिल्म फवाद खान का बॉलीवुड में 9 साल बाद बड़ा कमबैक माना जा रहा है। फवाद की पिछली बॉलीवुड फिल्में ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘खूबसूरत’ थीं। ‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है और इसे विवेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।फिल्म के नाम में भी बदलाव की संभावना है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से मेकर्स इसे लेकर सतर्क हैं।यह फिल्म भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच बढ़ती सहयोग की एक मिसाल मानी जा रही है, जो वर्तमान राजनीतिक माहौल में भी दर्शकों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
War 2: हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का भव्य प्रमोशनल इवेंट, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लगाई आग