भोजपुर, एजेंसियां : बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपराधियों ने रघुनीपुर गांव निवासी राम आधार यादव और उसके पुत्र मुकेश यादव को खेत में गेहूं काटने के दौरान गोली मारकर घायल समय गोली मार दी।
घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। इस वरदार के बाद पुलिस एक्शन में है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें
गाजा में इजरायली Air Strikes से विदेशियों सहित 5 NGO कार्यकर्ताओं की मौत