दुमका। दुमका जिले में डायन-बिसाही के शक में रिश्तेदारों ने एक पिता-पुत्र को बेरहमी से पीट दिया। यह घटना मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में हुई।
हमले में 40 वर्षीय नरेश राणा की मौत हो गई, जबकि 75 वर्षीय वर्द्धन राणा गंभीर रूप से घायल हैं। पीड़ित परिवार के अनुसार, गुलाब मड़ैया के पिता दीबू मड़ैया लंबे समय से बीमार थे।
बीमारी ठीक न होने पर उन्होंने नरेश की मां पर डायन होने का आरोप लगाया और परेशान करने लगे। अगस्त 2024 में नरेश ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को समझाया था। लेकिन वे दोबारा उसी आरोप को लेकर परिवार को प्रताड़ित करने लगे।
घर से बाहर खींच कर पिटाई की गईः
मंगलवार सुबह आरोपी घर में घुसे और पिता-पुत्र को बाहर घसीटकर पीटा। नरेश को बिजली के पोल से बांधकर रॉड से बुरी तरह मारा गया। वर्द्धन राणा को भी बेरहमी से पीटा गया और गोली मार दी गई, जो उनके हाथ में लगी।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरेश को पोल से खोला और घायल पिता-पुत्र को दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज (पीजेएमसीएच) में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शाम 4 बजे नरेश की मौत हो गई, जबकि वर्द्धन राणा की हालत गंभीर बनी हुई है।
7 के खिलाफ मामला दर्जः
नरेश की मां कोयनावति राणा के बयान पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों में दीबू मड़ैया, गुलाब मड़ैया, चुन्नू मड़ैया, बबलू मड़ैया, रवि मड़ैया, दीबू की पत्नी और बहू शामिल हैं।
पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वर्द्धन राणा भारतीय सेना से रिटायर हैं।
नरेश की शादी हो चुकी थी और उसके 2 छोटे बच्चे हैं। वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। दुमका के एसपी पीतम्बर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि डायन-बिसाही का यह मामला गंभीर है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें